Dehradun News इन दिनों रमजान के रोजे चल रहे हैं। इस दौरान देहरादून में भीड़ द्वारा एक घर में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया। सूचना मिली थी कि नगर के वार्ड 12 राजीव नगर स्थित एक घर में मुस्लिम समाज के 30-35 व्यक्ति नमाज पढ़ रहे हैं। काफी संख्या में लोगों के नमाज पढ़ने का हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने विरोध किया।

इन दिनों रमजान के रोजे चल रहे हैं। इस दौरान देहरादून में भीड़ द्वारा एक घर में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया। नगर पालिका परिषद के अंतर्गत राजीवनगर स्थित एक घर में काफी संख्या में लोगों के नमाज पढ़ने का हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने विरोध किया।

पुलिस ने अनुमति मांगी तो वह नहीं दिखा पाए। जिस पर पुलिस ने फटकार लगाई और बिना अनुमति इस तरह के आयोजन पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

 

कोतवाली प्रभारी के निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि रात्रि नौ बजे सूचना मिली कि नगर के वार्ड 12 राजीव नगर स्थित एक घर में मुस्लिम समाज के 30-35 व्यक्ति नमाज पढ़ रहे हैं। मौके पर काफी संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े लोग एकत्रित हो रखे हैं और विरोध कर रहे हैं।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर अनुमति मांगी गई। जिस पर कोई अनुमति प्रस्तुत नहीं की गई। इस पर दोबारा इस तरह की गतिविधि बिना अनुमति न करने की हिदायत दी गई।

वहीं बजरंग दल के जिला संयोजक नरेश उनियाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री संतोष राजपूत, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष गोपाल, जितेंद्र राजपूत, गणेश, विजय वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *